नई दिल्ली। (एजेंसी) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,225 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,24,440 हो गई। वहीं, उपचाराधीन (एक्टिव) मरीजों की संख्या घटकर 14,307 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 28 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 14,307 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 397 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu