नागपुर। (नामेस)। पुलिस ने 21 गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में बड़ी क्रूरता के साथ गोवंश को रखा गया था। 6 जानवर मरे हुए मिले हैं। पांचपावली पुलिस की टीम को रविवार देर रात गोपनीय जानकारी मिली थी कि कुछ लोग महेंद्र नगर टेका नाका पानी की टंकी के पास अवैध रूप से गोवंश जानवरों को एक आईसर ट्रक में भरकर लाने वाले है। इसी सूचना पर पुलिस ने परिसर में ट्रैप लगाया हुआ था। ट्रैप के दौरान ही पुलिस को आईसर ट्रक क्रमांक एमएच 35 एजे 1664 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस स्टाफ ने जब ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक वहां से अपने ट्रक को लेकर भाग गया। तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने इस ट्रक का पीछा करना शुरू किया। परंतु कुछ दूर जाकर ट्रक चालक और उसमें मौजूद लोग ट्रक को सड़क किनारे ही छोड़कर अंधेरे में भाग गए। इस ट्रक में 21 गोवंश जानवर बड़ी ही क्रूरता के साथ बांध कर रखे गए थे। जब पुलिस ने इन गोवंश जानवरों को नीचे उतारा तो उसमें से 6 गोवंश जानवर मरे हुए मिले। पुलिस ने इन गोवंश जानवरों को रेस्क्यू कर गौरक्षण केंद्र भेजा है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। इस ट्रक में जानवरों सहित करीब 18 लाख 2 हजार रुपये के माल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक यूनिस शेख, सिपाही अनुज, पवन, शाहनवाज, राहुल, धनराज, आदि ने मिलकर अंजाम दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu