नागपुर।(नामेस)। प्रताप नगर पुलिस थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रदीप मारवाडे की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने खामला निवासी पंजू तोतवानी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 21 फरवरी को प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रदीप ने अपने पिता के घर में आत्महत्या कर ली थी. जिसके उपरांत 2 दिन के बाद उसके घर में उसकी बच्ची की नोटबुक में एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें आरोपी पंजू तोतवानी द्वारा पैसों के लिए तंग करने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी थी. इस मामले में प्रताप नगर पुलिस अब आगे की जांच कर रही है. मृतक प्रॉपर्टी ब्रोकर गोपाल नगर निवासी 42 वर्षीय प्रदीप मारवाडे बताया जा रहा है. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. 21 फरवरी को प्रदीप ने अपने पिता के घर गोपाल नगर दूसरा बस स्टॉप के पास तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में आत्महत्या कर ली थी. इस समय घटनास्थल पर सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला था. 2 दिन बाद प्रदीप की बच्ची की नोटबुक में एक सुसाइड नोट उसकी पत्नी को मिला. जिसमें आरोपी खामला निवासी पंजू तोतवानी द्वारा साढ़े 12 लाख रुपयों के नहीं देने के चलते अवसाद में आकर आत्महत्या किए जाने की बात लिखी गई थी. एक दिन पहले ही फ़रियादी की पत्नी मनीषा ने इसकी शिकायत प्रताप नगर पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के चलते आरोपी पंजू तोतवानी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. हालांकि पंजू तोतवानी का परिवार इस पूरे मामले को झूठा बता रहा है. मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu