बारात में चली गोलियां, दूल्हे के भाई को घायल किया

-युवक के भागने के बाद दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंग
-कारण पूछने पर अपराधियों ने दूल्हे के भाई पर किया था चाकू से हमला
-सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

नागपुर। (नामेस)। वाट्सऐप पर भाईगिरी का स्टेट्स देखकर उस पर गंदा कमेंट करना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब उसकी तलाश में पहुँचे 7 हथियारबंद युवकों ने बीच सड़क में फायरिंग कर दी। शुक्रवार रात नागपुर के यशोधरानगर पुलिस थाने के खाना खजाना ढाबे के पास  सामने आए इस मामले में कुछ समय के लिए एक बारात में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चार घंटों के भीतर ही सातों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात एक बारात यशोधरानगर स्थित मारुति शोरूम की पीछे वाली गली से पांचपावली के मोहम्मद रफी चौक में जाने के लिए निकली थी। इस बारात में शहबाज नामक युवक भी शामिल हुआ था। दरअसल 2 दिन पहले मोमिनपुरा निवासी मलिया नामक एक नाबालिग युवक ने अपने वाट्सऐप में समीर खान नामक अपराधी का भाईगिरी वाला स्टेट्स रखा था, जिस पर शहबाज ने गंदा कमेंट कर दिया था। समीर खान यूनिस खान (23) अंसार नगर निवासी ने जब शहबाज को फोन कर इसका कारण पूछा तो शहबाज ने उसे मिलने के लिए बुला लिया। इसके बाद शहबाज अपने साथियों अल्तमस अंसारी अयूब अंसारी (19), अनवर अंसारी असरार अंसारी (22), मोहमद सोहेल शहीद अंसारी (20), हरीश अंसारी अयूब अंसारी (19) सभी अंसार नगर मोमिनपुरा निवासी तथा 2 अन्य नाबालिगों के साथ घातक हथियार लेकर शहबाज को ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे थे। उस समय शहबाज ने आरोपियों को पहले ही आते देख लिया था, जिसके बाद  वह चुपके से बारात से खिसक गया था। शहबाज के वहां नहीं मिलने के बाद आरोपियों ने दहशत निर्माण करने के लिए तब हवा में 2 राउंड फायर कर दिए। इस घटना के बाद पूरी बारात में अफरातफरी मच गई। जब दूल्हे के भाई अशरफ खान ने गोली चलाने का कारण पूछा तो एक आरोपी ने अपने पास के चाकू से उसके पैर पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया और आरोपियों की तलाश करने लगी। करीब 4 घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से चाकू, इस घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल सहित दो दुपहिया गाड़ियों को भी बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में भी पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *