खापरखेड़ा में कोरोना जांच शिविर

खापरखेड़ा: खापरखेड़ा क्षेत्र में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जिससे परिसर में चिंता का माहौल बना है। मरीजों की संख्या को बढ़ाते देखकर कोरोना दक्षता समिति द्वारा तहसीलदार, बीडीओ के आदेशानुसार  कोरोना दक्षता समिति अध्यक्ष राजेश चव्हाण की अध्यक्षता में कोरोना जांच शिविर लिया गया. जिसमें कुल 107 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई. इस शिविर के कार्यक्रम को पुलिस निरीक्षक यादव, यातायात पुलिस कैलाश पवार, ग्राम पंचायत चिचोली के सरपंच पुरुषोत्तम चांदेकर, ग्रा.पं.सदस्य अशोक मेश्राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रा की कम्युनिटी स्वास्थ्य सहायक अधिकारी माधुरी उके, स्वास्थ्य सेवक खोब्रागडे, अनंता मुडाणकर एवं सहकर्मी तथा आशा वर्कर, अंगणवाडी सेविका, ग्राम पंचायत के कर्मचारी धीरज पौनीकर, नरेंद्र डवरे आदि कर्मचारियों ने शिविर में हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *