सावधान! नागपुर में मिला ‘ओमिक्रॉन’ का पहला केस

 नागपुर।(नामेस)। नागपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय व्यक्ति जो पश्चिम अफ्रीका से लौटा है उसमें ओमिक्रॉन के अंश की पुष्टि की गई है. जिसके बाद यह शहर का पहला मामला होने की जानकारी मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने दी. जीनोम सिक्वेंसिंग से इस मामले की पुष्टि हुई है. 5 दिसंबर को विदेश से लौटने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 1 दिसंबर से अब तक 61,439 अंतरराष्ट्रीय यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों से राज्य में पहुंचे हैं. इनमें से 9,678 ‘जोखिम वाले’ देशों से आए थे. बता दे, देश में सबसे ज्यादा ‘‘ओमिक्रॉन’ इन्फेक्टेड मरीज महाराष्ट्र में ही हैं। अब राज्य में ‘ओमीक्रॉन’ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अभी भी 30 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है. मुंबई में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ से 7 लोग ठीक हो चुके हैं. इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज जारी है.

भारत में ‘ओमिक्रॉन’ के 37 मामले
कर्नाटक में रविवार को ‘ओमिक्रॉन’ के तीसरे केस की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया 34 साल का यह शख्स साउथ अफ्रीका से लौटा था. वहीं,आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमीक्रॉन के नए संक्रमितों की पहचान हुई है. और अब महाराष्ट्र से नागपुर में चौथे मामले की पुष्टि के साथ ही अब देश में ‘ओमिक्रॉन’ के कुल 37 मामले हो गए हैं. कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर डॉ.के. सुधाकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 5 प्राइमरी और 15 सेकेंडरी कांटैक्ट को ट्रेस किया गया है. इनके सैंपल्स भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर सरकारी अस्‍पताल में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

जिले में 4 नए मामले, 78 सक्रीय मरीज़
नागपुर में रविवार को जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4 नए मरीज़ सामने आए. इनमें से 2 मरीज़ शहर के नागरिक हैं, एक ग्रामीण और एक जिले के बहार का मरीज़ है. पिछले कुछ दिनों में आंकड़े नियंत्रित थे लेकिन अब कोरोना वायरस के नए ओमाईक्रोन वेरिएंट के चलते अचानक बढ़ोतरी के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है। मौतों की संख्या 10,122 पर अपरिवर्तित है. रविवार को केवल 12 मरीज़ वायरस से मुक्त हुए. अब सक्रिय मरीज़ों की संख्या 73 तक पहुंच गई है। जिले का रिकवरी रेट 97.94 फीसदी तक पहुंच गया है. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,93,716 तक पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल के तमाम नियमों का पालन करने का आवाहन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *