ट्रंप ने रूस को दी कड़ी चेतावनी, पुतिन को बताया ‘कागज का शेर’

  • Save

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन के पास क्वांटिको मिलिट्री बेस पर सैन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने रूस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो अमेरिका के पास दुनिया के सबसे आधुनिक और शक्तिशाली परमाणु हथियार मौजूद हैं।

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की पनडुब्बियां रूस और चीन से कई दशक आगे हैं। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि चार साल से चल रहा यूक्रेन युद्ध एक हफ्ते में खत्म हो सकता था, लेकिन पुतिन इसे अब तक रोक नहीं पाए। ट्रंप ने पुतिन को ‘कागज का शेर’ करार दिया और कहा कि उनसे यह उम्मीद नहीं थी।

बैठक में सैकड़ों जनरल, एडमिरल और उनके सलाहकार मौजूद रहे। ट्रंप ने खुलासा किया कि पेंटागन जल्द ही हथियारों की बिक्री तेज करेगा, क्योंकि कई देश अमेरिकी हथियार खरीदने के इच्छुक हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी कानून के तहत किसी भी देश को हथियार बेचने से पहले कांग्रेस को 30 दिन पहले सूचना देनी पड़ती है, जिसे वह तेज करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link