शिखर धवन ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी की जांच के दायरे में, आज पूछताछ की संभावना

  • Save

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में तलब किया है। धवन आज सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचकर जांच में शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, धवन 1X ऐप को प्रमोट कर रहे थे और इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले इसी प्रकरण में सुरेश रैना से भी सवाल-जवाब हो चुके हैं। एजेंसी इस केस से जुड़े वित्तीय लेन-देन और निवेश की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बेटिंग ऐप 1xBet ने पिछले साल सुरेश रैना को अपना गेमिंग एंबेसडर बनाया था और इसी कड़ी में अन्य सेलिब्रिटीज़ और क्रिकेटरों से भी पूछताछ की गई है।

ईडी की जांच फिलहाल 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे प्लेटफार्मों के विज्ञापनों और उनके प्रमोशन पर केंद्रित है। एजेंसी पहले हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी इस विषय पर सवाल कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि ये सट्टेबाजी कंपनियां विज्ञापनों में अलग-अलग नाम और क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सीधे यूज़र्स को बेटिंग साइट्स तक पहुंचाती हैं। यह भारतीय कानून का उल्लंघन है और इसी वजह से संबंधित हस्तियों पर ईडी की नज़र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link