
नागपुर में बड़ा साइबर फ्रॉड: निवेश का लालच देकर मैनेजर से 1.40 करोड़ की ठगी
महाराष्ट्र के नागपुर में साइबर अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक निजी कंपनी के मैनेजर को ठगों ने सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए निवेश का झांसा देकर 1.40 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित को फेसबुक और व्हाट्सऐप पर एक निवेश लिंक भेजा गया। शुरुआत में उसने 1 लाख रुपये लगाए, जिसके बदले उसे 4 लाख रुपये का रिटर्न दिखाया गया। इस लालच में आकर उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर अलग-अलग खातों में कुल 1.40 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने एक फर्जी ऑनलाइन अकाउंट पर बड़े-बड़े मुनाफे दिखाए, लेकिन जैसे ही मैनेजर ने रकम निकालने की कोशिश की, सभी संपर्क काट दिए गए।
पीड़ित की शिकायत पर नागपुर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब लेन-देन की पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है। साथ ही नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले किसी भी निवेश ऑफर से सतर्क रहें और लालच में आकर भारी निवेश न करें।