नए कृषि कानूनों का आर्किटेक्ट तो अमरिंदर सिंह है : सिद्धू

चंडीगढ़। (एजेंसी)।
पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के अलग पार्टी बनाने के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार उन पर निशाना साधा है। सिद्धू ने अमरिंदर को नए कृषि कानूनों का निर्माता करार देते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंजाब सरकार के ‘फील्ड टु फोक’ प्रोग्राम की बात कर रहे हैं। सिद्धू ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तीन काले कानूनों का आर्किटेक्ट जो पंजाब की किसानी में अंबानी को लेकर आया.. जिसने पंजाब के किसानों, छोटे व्यापारी और मजदूरों को एक-दो बड़े कॉपोर्रेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए बर्बाद कर दिया।’

वीडियो में क्या कह रहे हैं अमरिंदर सिंह
वीडियो में अमरिंदर सिंह अपनी सरकार के फील्ड टु फोक प्रोग्राम की बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मैं इसमें अंबानी को लेकर आया, यानी अंबानी ग्रुप का इंवेस्टमेंट कराया। वीडियो के आखिर में अमरिंदर मुकेश अंबानी और अमित शाह के साथ दिख रहे हैं।

सिद्धू बेकार का आदमी : अमरिंदर सिंह
अमरिंदर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी अच्छे सीएम हैं। वह मेरे सीएम रहते मंत्री रहे हैं और उसने अच्छा काम भी किया था। नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेकार मंत्री करार दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कुछ महीने बाद ही बाहर कर दिया था। सिद्धू को जब पंजाब का अध्यक्ष बनाया जा रहा था तो मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा और कहा कि ये बेकार का आदमी है। इससे आप परेशान हो जाओगे। जब तक आपको महसूस होगा, तब तक काफी देर हो चुकी रही होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *