शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। (एजेंसी)।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. काफी समय से यह आॅपरेशन किया जा रहा था. सेना ने पहले उस इलाके का पता लगाया, जहां आतंकी छिपे थे. इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई. फिर दोनों आतंकियों को मार गिराया गया. बता दें, बीते 15 दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 10 मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने 15 आतंकियों को ढेर कर दिया है.

एनआईए का अभियान भी तेज
इधर, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों तेजी से बढ़ती आतंकी कार्यवाही के बाद एनआईए ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को एनआईए की टीम ने 11 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया है. एनआईए जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, बारामूला, अवंतीपोरा, सोपोर , पुलवामा और कुलगाम में अपना अभियान चला रही है. बता दें, जम्मू कश्मीर में एनआईए का ये बड़ा रेड है.

एनआईए को आतंकी धमकी
वहीं, जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के एक्शन में आने से आतंकी संगठन बौखला गए हंै. बौखलाकर आतंकी संगठन टीआरएफ ने एनआईए को धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन टीआरएफ ने एनआईए के लिए धमकी भरी पोस्ट किया है. और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कश्मीर में रह रहे गैर स्थानीय लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है. वहीं लगातार हो रही हत्या के बाद सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया है. अपनी जांच के दौरान एनआईए ने कई ऐसे लोगों को अपनी जद में लिया है जो आतंकियों की मदद करते थे. गौरतलब है कि एनआईए डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे कुलदीप सिंह ने इसी सिलसिले में कश्मीर भी गये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *