
चंद्रपुर में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, वर्धा नदी उफान पर – कई मार्ग बंद, प्रशासन अलर्ट
चंद्रपुर। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने अब रफ्तार पकड़ ली है। रविवार से लगातार हो रही भारी वर्षा ने चंद्रपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में चिंता बढ़ा दी है। निचले इलाकों में पानी भरने लगा है और कई सड़कों पर वर्षा का पानी घुसने से यातायात प्रभावित हुआ है।
तेज बारिश के चलते वर्धा नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते चंद्रपुर से कोरपना को जोड़ने वाला भोयेगांव मार्ग और बल्लारपुर–राजुरा मार्ग बंद कर दिया गया है। वहीं, गोंडपिंपरी से तेलंगाना जाने वाला पोडसा मार्ग भी यातायात के लिए रोक दिया गया है। इस वजह से तेलंगाना की ओर आने-जाने का रास्ता पूरी तरह ठप हो गया है।
यवतमाल और आदिलाबाद जिलों में हो रही मूसलधार बारिश से वर्धा नदी का जलस्तर और बढ़ गया है। परिणामस्वरूप, चंद्रपुर जिले की कई सड़कें पहले ही बंद की जा चुकी थीं, अब शहर में लगातार बारिश शुरू होने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
प्रशासन को आशंका है कि अगर शहर से होकर बहने वाली इराई नदी का जलस्तर बढ़ता है तो चंद्रपुर में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। हालांकि वर्धा नदी दो दिशाओं में बहने से इराई नदी का पानी उसमें समाहित होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन विपरीत दबाव के चलते इराई नदी का पानी शहर में प्रवेश कर सकता है।
इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।