
‘वोट चोरी’ विवाद पर गरमाया सियासी माहौल, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की सफाई
नई दिल्ली/सासाराम। रविवार को बिहार के सासाराम में आयोजित एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेताओं ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने दावा किया कि “बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं और बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) इसी उद्देश्य से कराया जा रहा है।”
इन आरोपों के कुछ ही मिनट बाद राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “कानून के तहत हर राजनीतिक दल का अस्तित्व चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन से ही होता है। ऐसे में आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाना बेबुनियाद है।”
ज्ञानेश कुमार ने यह भी कहा कि “चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति की जा रही है। राहुल गांधी को या तो अपने आरोपों के समर्थन में हलफ़नामा देना चाहिए या देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।”
हालांकि आयोग की सफाई के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विपक्ष के उठाए गए सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया गया। पार्टी का कहना है कि आयोग को पारदर्शिता बनाए रखते हुए स्पष्ट तौर पर बताना चाहिए कि वोट चोरी और SIR को लेकर विपक्ष की आशंकाएं गलत क्यों हैं।