चंद्रपुर-बल्लारपुर राजमार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े छह बजे भिवकुंड (विसापुर) के पास नवीन सैनिक स्कूल चंद्रपुर के सामने हुई।
मृतक युवक की पहचान संतोषी माता वार्ड, बल्लारपुर निवासी विशाल कैथवास (25) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक सुरेश शर्मा (25) हैं, जो डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड, बल्लारपुर के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक काम समाप्त कर अपनी पल्सर बाइक (MH 34 BX 8982) से चंद्रपुर से बल्लारपुर लौट रहे थे। नवीन चंद्रपुर गेट के सामने महानगर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। विशाल कैथवास की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद विसापुर टोल प्रबंधक दीपक कंचरलावार ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को एम्बुलेंस से चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।