कारंजा(घाडगे)।
कारंजा के समीप नारा गांव परिसर में निजी स्वरूप से गिट्टी क्रेशर चलाया जा रहा है जिसके लिए रात दिन बड़े पैमाने पर गौण खनिज उत्खनन किया जा रहा है। जहां रात दिन ब्लास्टिंग की जाती है इस ब्लास्टिंग की और गिट्टी क्रेशर की धूल से गिट्टी क्रेशर को लग कर उपजाऊ जमीन के किसान इनकी फसल बर्बाद होने के शिकायत किसान ने की थी। लेकिन स्थानिक प्रशासन ने कोई ठोस कारवाई नही की। आखिर प्रशासन इस गिट्टी क्रेशर पर आखिर क्यों मेहरबान है ? नाम मात्रा रॉयल्टी का भुगतान करके बड़े पैमाने पर हो रहे गौण खनिज उत्खनन पर प्रशासन आखिर क्यों मेहरबान है ? आए दिन एक ब्रास की रॉयल्टी पर क्षमता से अधिक गौण खनिज वाहनों द्वारा आवागमन होता है। जिस पर भी स्थानिक प्रशासन की तरफ से अनदेखी की जा रही। गिट्टी क्रेशर और खदान की ब्लास्टिंग से उठ रहे पत्थर, धूल, मिट्टी की वजह से हो रहे नुकसान की स्थानीय किसानोनो प्रह्लाद मोटवानी, और संजय सातपुते इनके गिट्टी क्रेशर की शिकायत दर्ज कराई थी। और खदान गिट्टी क्रेशर को बंद करने की मांग भी की हैं। लेकिन इस पर प्रशासन की तरफ से कोई ठोस