कारंजा(घाडगे)।
महाविकास आघाडी सरकार ने सोमवार को महाराष्ट्र बंद रखने का ऐलान किया था लेकिन कही कही जगह बंद को समर्थन मिलते हुए नजर नहीं आया। वर्धा जिले के कारंजा(घाडगे) शहर और तालुका में भी कुछ ऐसा ही हाल गांव में नजर आया। जहाँ किसान और व्यावसायिक बंद के समर्थन का विरोध करते दिखे। बिते 2 साल से बंद लॉकडाउन से परेशान व्यावसायिक बंद का समर्थन न करने कि वजह भी सामने आई उनके मुताबिक सरकार कोरोना कि वजह से कब बंद लॉकडाउन घोषित कर दे इसाका कोई भरोसा नही ऐसे में जो दिन दुकानदारी चलाने को मिला है ऐसे में दुकान क्यो बंद रखे? ऐसा सवाल उठा रही है।दुसरी और किसान का भारी बारिश से फसलं का नुकसान बडे पैमाने पर हुआ है ऐसे में किसान को राहत तो नहीं मिल रही है। उल्टा बंद कि वजह से किसान खेती से जुडे काम कैसे करें? मुआवजा देने के बजाय बंद रखना किसानों को भी कूच रास नही आया यह धारणा देख महाविकास आघाडी के नेता भी शायद चूप बैठे नजर आये।