छिटपुट हिंसा के बीच बंद रहा महाराष्ट्र!

-मुंबई में बेस्ट बसों में तोड़फोड़, मारपीट, व्यापारियों ने 4 बजे तक बंद रखीं दुकानें
-वरणगांव में आघाड़ी-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट में कई जख्मी
-डंडे के ज़ोर पर करवाया गया बंद : फडणवीस

 मुंबई। (एजेंसी)।

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज 11 अक्तूबर को महाविकास आघाडी ने ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया था. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे, लेकिन सुबह से ही ‘महाराष्ट्र बंद’ हिंसक मोड़ लेता दिखाई दिया. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि राज्य के लोगों और व्यापारियों ने महाराष्ट्र बंद को भरपूर प्रतिसाद दिया और बंद शत-प्रतिशत सफल रहा. पटोले ने बंद का समर्थन करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता, संघर्ष जारी रहेगा.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राज्य सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल करके डंडे के जोर पर बंद करवाया गया.
महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में तीनों सहयोगी दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने लोगों से किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आधी रात से शुरू हुए बंद का समर्थन करने की अपील की थी. इसके चलते सुबह के समय मुंबई और आसपास के इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री में लगे लोगों को छोड़कर, दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
फेडरेशन आॅफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने कहा कि उन्होंने बंद के समर्थन में दुकानों को आधे दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है. शाह ने बताया कि दुकानें शाम 4 बजे से फिर से खुलेंगी.
मुंबई से सटे ठाणे के एक आॅटो रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. गौर करने वाली बात यह है कि आॅटो रिक्शा चालक की पिटाई डिप्टी मेयर के पति पवन कदम ने की है. सुबह-सुबह बेस्ट की आठ बसों में तोड़-फोड़ की गई. अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र बंद के दौरान यहां कुछ जगहों पर पथराव की घटनाओं के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं सोमवार को मुंबई में बंद कर दी गईं. बेस्ट के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह-सुबह धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवरा, देवनार और इनआॅर्बिट मॉल के पास 9 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. इनमें पट्टे पर किराए पर ली गई एक बस भी शामिल है.

चलती रही मुंबई लोकल ट्रेन
इस बीच मुंबई लोकल ट्रेन चलती रही, लेकिन ट्रेन में यात्रा के लिए कंप्लीट  वैक्सीनेशन जरूरी है. ऐसे में ट्रेन और बस दोनों में ही यात्रा करने से आम जनता को वंचित होना पड़ा है. दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने खुली हुई दुकानों को जबरन बंद करवा दिया। लोग भी खामोशी से इस बंद को समर्थन देते हुए नजर आए। महाराष्ट्र भर में सड़कों पर उतरकर खुली दुकानों और बाजारों को बंद करवाया गया।

आम लोगों को हुई परेशानी
आॅटो रिक्शा और टैक्सी बंद होने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुंबई में विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन बांद्रा से भायखला तक आवागमन का कोई साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से कई छात्र कॉलेज तक नहीं पहुंच पाए.
मुंबई के विक्रोली के पास ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर शिवसैनिकों ने टायर जलाए तो सोलापुर में भी युवा सैनिकों द्वारा टायर जलाने की घटनाएं हुई हैं. कोल्हापुर में भी महामार्ग पर शिवसैनिकों ने आवागमन को जबर्दस्ती प्रभावित किया. लोगों को आने-जाने से रोका गया. चंद्रपुर में भी दुकानें बंद करने के लिए महाविकास आघाडी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए. पुलिस ने बीच में आकर दुकानदार को पिटने से बचाया.

एनसीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
मुंबई के चारकोप इलाके में एनसीपी वर्कर्स बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल के सामने की सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में पुलिस ने इन लोगों को सड़क से हटाया और अपनी हिरासत में लिया।

जलगांव में भी असर
महाराष्ट्र बंद का असर जलगांव में भी देखने को मिला। व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं।

वरणगांव में मारपीट, अनेक जख्मी
जलगांव जिले के भुसावल तालुका के वरणगांव में महाविकास आघाडी और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई की. इस मारपीट में अनेक लोगों के घायल होने की जानकारी है. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भरती कराया गया है.
महाविकास आघाडी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से बंद का आवाहन करते घूम रहे थे, वहीं भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष सुनील काले बंद का विरोध करने का आवाहन कर रहे थे. एक स्थान पर दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और उनके बीच मारपीट हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप भी लगाया है.

कांग्रेस का मौन-व्रत आंदोलन
मुंबई। नाना पटोले के नेतृत्व में आज कांग्रेस नेताओं ने राजभवन पर मौन-व्रत आंदोलन किया. मौन-व्रत आंदोलन में विधानमंडल के पार्टी के नेता और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर, मत्स्यसंवर्धन मंत्री अस्लम शेख, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष दुआ, प्रदेश कार्याध्यक्ष नसीम खान, उपाध्यक्ष हुसेन दलवाई, चारुलता टोकस, पूर्व सांसद भालचंद्र मुणगेकर, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष विधायक भाई जगताप, कार्याध्यक्ष चरणसिंह सप्रा, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा संध्या सव्वालाखे सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौन-व्रत आंदोलन के बाद कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में ज्ञापन सौंपा.

डंडे के ज़ोर पर रहा बंद : फडणवीस
मुंबई। बीजेपी की ओर से बसों को बंद करने की घटना पूर्व नियोजित बताई गई. बीजेपी का मानना है कि बसों को बंद करने के लिए बहाना ढूंढा गया, ताकि बंद को सफल दिखाया जा सके. नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, कहा गया था कि बंद शांतिपूर्ण किया जाएगा. महाविकास आघाडी का ढोंग सामने आ गया है. राज्य सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल करके डंडे के जोर पर बंद करवाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *