मौदा।
मौदा के ऐतितिहासिक गुजरवाड़ा में स्थापित पुरातन भवानी माता मंदिर में नवरात्रि का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। स्वतंत्रता सेनानी प्रतापराव गुर्जर के वंशज शिवराज बाबा गुजर ने नवरात्रि के पहले दिन सुबह सपत्नीक मंदिर में घटस्थापना की। मन्दिर में कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमोका पालन करके ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है। हर साल नवरात्रि में मन्दिर परिसर में विविध धार्मिक कार्येक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना के कारण कोई धार्मिक कार्येक्रम का आयोजन नही किया गया इस प्रकार की जानकारी शिवराज बाबा गुजर ने दी है। हर साल नवरात्री में यहां महिलाओंकी भारी भीड़ होती है।कन्हान नदी के किनारे स्थापित इस ऐतिहासिक गुर्जर वा डे में अनेक पुरातन मंदिर स्थापित है। इस मंदिर का निर्माण भोसले कालीन है। इस मंदिर की देखभाल आज भी गुजर परिवार की ओर से की जाती है। नवरात्रि में यहां दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता हैं।