जिले में 9 सीटें जीतकर कांग्रेस टॉप पर, भाजपा दो पर सिमटी

-एनसीपी को 3, शिवसेना खाता भी नहीं खोल पाई
-शेकाप और गोगंपा को मिली एक-एक सीट

ऐसे रहे जिले के परिणाम
कांग्रेस – 9
एनसीपी – 3
भाजपा – 2
शेकाप – 1
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी – 1

 नागपुर। (नामेस)।  नागपुर जिला परिषद की 16 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उभरकर सामने आई है. बुधवार को घोषित परिणामों के अनुसार 16 सीटों में से कांग्रेस को 9, बीजेपी को 2, एनसीपी को 3, शेकाप (पीडब्ल्यूपी) को 1 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट मिली है। भाजपा को अपने गढ़ में ही करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
केलवद जिला परिषद सर्कल से कांग्रेस की सुमित्रा मनोहर कुम्भारे विजयी हुई हैं। इसी तरह, वाकोडी से ज्योति अनिल सिरस्कर (कांग्रेस), राजोला से अरुण जिवतु हटवार (कांग्रेस), गुमथला से दिनेश बबनराव ढोले (कांग्रेस), वदोडा से अवंतिका रमेश लेकुरवाले (कांग्रेस), आरोली से योगेश नागोराव देशमुख (कांग्रेस), करंभाड से अर्चना दीपक भोयर (कांग्रेस), निलडोह से संजय रामकृष्ण जगताप (कांग्रेस) और गोधनी (रेलवे) से कुंदा राउत (कांग्रेस) ने जीत दर्ज की है.
काटोल तहसील के पारडसिंगा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की मीनाक्षी सरोदे ने जीत हासिल की। यह सीट पहले राकांपा के पास थी। इसी तरह सावरगांव से भाजपा की पर्वता कालबांडे विजेता रही हैं।
एनसीपी की रश्मि धनराज कोटगुले और प्रवीण जोध ने क्रमश: डिगडोह और भिष्णुर सीटों से जीते हैं। डिगडोह इसासानी में वोटों की गिनती अभी भी जारी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी उम्मीदवार विजेता बनकर उभरा है।
येनवा से शेतकरी कामगार पक्ष (पीडब्ल्यूपी) के समीर शंकरराव उमप और बोथिया पालोरा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हरीश उइके उपचुनाव में विजयी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *