-12 सीटों के साथ चौथे नंबर पर खिसकी शिवसेना
-पंचायत समितियों में कांग्रेस पहले, भाजपा दूसरे नंबर पर
-भाजपा को अपने ही गढ़ नागपुर में मिली करारी हार
मुंबई। (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के छह जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 35 पर जीत हासिल हुई है। बुधवार की देर रात राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नतीजों में यह जानकारी दी गई है। इस हिसाब से जिला परिषद में भाजपा और पंचायत समिति में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
हालांकि, भाजपा को अपने ही गढ़ यानी नागपुर में हार का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 9 सीटें मिली हैं। वहीं महाविकास आघाड़ी का कुल आंकड़ा 46 के पार पहुंच गया है।
6 जिला परिषदों में धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर और पालघर शामिल हैं। जिला परिषद की 84 खाली सीटों और 37 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ था और बुधवार को देर रात तक मतगणना हुई। इसके अलावा, एक जिला परिषद सीट और तीन पंचायत समिति वार्ड में उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ। महाविकास अघाड़ी को कुल मिलकर 46 सीटें मिलीं
अपने ही गढ़ नागपुर में हारी भाजपा
नागपुर जिला परिषद की 16 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने यहां विधानसभा में नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सूपड़ा साफ करते हुए 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा के खाते में 3 और एनसीपी के खाते में 2 सीटें आई हैं। 2 सीटों पर अन्य ने कब्जा जमाया है।
भाजपा को कांग्रेस ही रोक सकती है : नाना पटोले
नागपुर में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के परिणाम से साफ हो गया है कि भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही रोक सकती है। लोगों ने माना है कि देश में भाजपा की किसान विरोधी नीति, महंगाई, संविधान को खत्म करने की साजिश को कांग्रेस ही मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। इसलिए लोगों ने हमारी पार्टी का समर्थन किया है।
रसातल में शिवसेना : देवेंद्र
भाजपा के परिणाम पर पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में भाजपा नंबर एक की पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी में कांग्रेस-राको आगे बढ़ रही है और शिवसेना रसातल में जा रही है। इस पर शिवसेना को सोचना चाहिए।
पालघर में शिवसेना को बड़ा झटका
पालघर की वनई जिला परिषद सीट पर शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। यहां से शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित के बेटे रोहित गावत को कड़ी हार का सामना करना पड़ा है। वे तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से भाजपा के पंकज कोरे ने कांग्रेस की वर्षा वायडा को 412 वोटों से हरा दिया। शिवसेना के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट मानी जा रही थी।
पंस उपचुनाव में निर्दलीयों के पास ज्यादा सीटें
पंचायत समिति की 144 सीटों पर हुए उपचुनाव में अन्य पार्टियों की अपेक्षा निर्दलीय उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी चुने गए हैं। शिवसेना चौथे और एनसीपी पांचवें स्थान पर है।
एनसीपी तो कांग्रेस के सामने कहीं ठहरी ही नहीं
नाना पटोले ने सबसे पहले ऐलान किया था कि वे स्थानीय चुनावों में अपने दम पर ही लड़ेगी. उसका असर दिखाई दिया. ‘दादा’ (एनसीपी के अजित दादा पवार) पर ‘नाना’ (कांग्रेस के नाना पटोले) भारी पड़े. खासकर नागपुर से बीजेपी के नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस जैसे दिग्गज नेता आते हैं. लेकिन कांग्रेस ने तो नागपुर में बीजेपी को बहुत पीछे छोड़ दिया है. शिवसेना तो कहीं दिखी ही नहीं.
रही बात एनसीपी की तो अनिल देशमुख के 100 करोड़ वसूली मामले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ऐसे घिरे कि उन्होंने अपने गढ़ की चार सीटों में से दो बीजेपी को और एक शेकाप पार्टी को गंवा दी. छह जिला परिषदों में से एक जिला वाशिम में जरूर एनसीपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर आई है.
पार्टी सीटें
कुल सीटें 85
भाजपा 22
कांग्रेस 19
एनसीपी 15
शिवसेना 12
अन्य 17
6 जिला परिषदों की कुल 85 सीटों में किसको कितनी मिलीं?
-धुले : 15 (बीजेपी-8, शिवसेना-2, एनसीपी-3, कांग्रेस-2, अन्य-0)
-नंदुरबार : 11 (बीजेपी-4, शिवसेना-3, एनसीपी-1, कांग्रेस-3, अन्य-0)
-अकोला : 14 (बीजेपी-1, शिवसेना-1, एनसीपी-2, कांग्रेस-1, वंचित बहुजन पार्टी-9)
-वाशिम : 14 (बीजेपी-2, शिवसेना-1, एनसीपी-5, कांग्रेस-2, अन्य-4)
-नागपुर : 16 (बीजेपी-3, शिवसेना-0, एनसीपी-2, कांग्रेस-9, अन्य-2)
-पालघर : 15 (बीजेपी-5, शिवसेना-5, एनसीपी-4, कांग्रेस-0, अन्य-1)
6 जिला परिषदों से जुड़ी पंचायत समिति की 144 सीटों के परिणाम
-नागपुर : 31 (बीजेपी 06, शिवसेना 00, एनसीपी 02, कांग्रेस 21, अन्य 02)
-वाशिम : 27 (बीजेपी 02, शिवसेना 03, एनसीपी 08, कांग्रेस 05, अन्य 09)
-पालघर : 14 (बीजेपी 03, शिवसेना 05, एनसीपी 02, कांग्रेस 00, अन्य 04)
-धुले : 30 (बीजेपी 15, शिवसेना 03, एनसीपी 03, कांग्रेस 05, अन्य 04)
-नंदुरबार : 14 ( बीजेपी 03, शिवसेना 06, एनसीपी 01, कांग्रेस 04, अन्य 00)
-अकोला : 28 (बीजेपी 04, शिवसेना 05, एनसीपी 00, कांग्रेस 00, अन्य 19)