दिग्रस।
लगभग डेढ़ साल के अंतराल के बाद राज्यभर में 8 वी से 12 वी तक कि कक्षाओं को नियमित रूप से शुरू किया गया है। सोमवार 4 अक्तूबर को स्कूलें खुलने से दिग्रस शहर में भी विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के चहेरे खिल उठे थे। स्थानीय दिनबाई, मोहनाबाई, अंजुमन उर्दू स्कूल,राष्ट्रीय विद्यालय सहित लगभग सभी स्कूलों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की चहल पहल से मानो रौनक लौट आयी। स्कूल प्रशासन ने लंबे समय के बाद स्कूल लौटे विद्यार्थियों के आगमन की खुशी में गुलाब के फूल दे कर उनका स्वागत किया। अपने शिक्षकों द्वारा स्वागत किए जाने से इस मौके पर छात्र छात्राए भाव विभोर थे। बहरहाल स्कूल के प्रवेश द्वारों पर सैनिटाइजर बच्चो के हाथों पर छिड़का गया, ऑक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल की जांच की गई वहीं इंफ्रारेड थर्मामीटर गन से शरीर का तापमान जांचा गया। कुल मिलाकर हर स्कूल में बच्चो के चेहरों पर उमड़ी खुशी देखते ही बन रही थी
स्कूल की खुशियों पर न लगे ब्रेक-
ज़्यादातर छात्र घर बैठे ऑनलाइन क्लास से उकता गए थे, ऐसे में वे अपनी स्कूल को याद कर रहे थे। सोमवार को अपने स्कूली दोस्तों से मिलकर उनके खुशी का कोई ठिकाना नही था। विद्यार्थियों के मन मे बस यही चाह है कि आगे भी उनके स्कूल जाने की खुशि यूं ही बनी रहे और कथित रूप से कोरोना की तीसरी लहर जैसी कोई आफत का उनकी खुशियो पर अब कोई ब्रेक न लगे।