सुंगंधित तंबाखू पर राज्य सरकार ने पाबन्दी लगाई है बावजूद भारी मात्रा पर तंबाखू की तस्करी हो रही है।गुरुवार को वाड़ी पुलिस स्टेशन के डीबी दस्ते के प्रमुख अहमद शेख ने करीब साढ़े चार लाख रुपये का प्रतिबंधित सुगन्धी तंबाखू तस्कर को धरदबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती महामार्ग से नागपूर की और जाने वाला एक टाटा यस क्र एमएच 49 डी 3686 के गाड़ी में सुंगधित तंबाखू की खेप ले जा रहे है यह जानकारी वाड़ी पुलिस के डीबी को गुप्त सूचना मिलतेही दस्ते ने जानकारी ली ।वाड़ी नाका न 10 पर पुलिस ने पहरा रखा।जैसी ही तंबाखू लेकर वाहन आया उसे रोका गया।जांच की तो उसमें प्रतिबंधित तंबाखू होने की पुष्टि होते ही गाड़ी चालकं डिप्टी सिग्नल निवासी लखन एकनाथ साहू उम्र 28 व बसन्त साहू को तंबाखू वाहन के साथ वाड़ी पुलिस स्टेशन ले गए।वहां पर पूछताछ के दौरान अवैध तंबाखू होने की पुष्टि के बाद ही कार्रवाई की गई।बताया गया कि तस्करी की गई तंबाखू 880 किलो ग्राम है जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार बताई गई।एक बोरी 500 ग्राम प्रति में 22 नग थे।प्रति नग 250 रुपये बताए गए।वाड़ी के डीबी दस्ते ने कुल 8 लाख 40 हजार का मुद्देमाल जब्त किया गया।
डीसीपी नुरुल हसन,पीआय प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन पीएसआय डीपी पथक साजिद अहमद, प्रमोद गिरी, संतोष उपाध्याय, इश्वर, बंडू जाधव ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
अन्न सुरक्षा अधिकारी ललित सोयाम, अन्न सुरक्षा अधिकारी महेश चहांदे, नमुना सहाय्यक अजित मोहोड ने अन्न सुरक्षा व मांदे कायदा 2006 प्रमाणे भादवीअंतर्गत आरोपी पर कारवाई की गई।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu