पत्नी से मित्रता रखने के संदेह में कुख्यात अपराधी रंजीत सफेलकर ने राजू भद्रे और अन्य साथियों की मदद से एक युवक को स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था.
इस वारदात को दुर्घटना बताकर रफा-दफा भी कर दिया गया था. क्राइम ब्रांच ने 14 साल बाद इस वारदात का खुलासा किया है. मृत युवक विशाल पैसाडेली (32) कमसरी बाजार, कामठी हैआरोपियों में रंजीत सफेलकर, हेमंत गोरखा, राजू भद्रे, संजू भद्रे, श्रीकांत उर्फ भैया यशवंत साभारे तथा तुषार दलाल शामिल है.
ज्ञात हो कि सफेलकर टोली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान ही सफेलकर द्वारा विशाल की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है. विशाल बीसी का काम करता था. उसका सफेलकर के घर आना-जाना था. बताया जाता है कि इसी दौरान वह सफेलकर की पत्नी के संपर्क में आया. इससे सफेलकर को उसके शीघ्र लगाया जाएगा दूसरा मकोका
पली से मित्रता होने का संदेह हुआ. सफेलकर ने विशाल की हत्या की योजना बनाई. सफेलकर ने विशाल को किसी काम के बहाने स्कूटर से खापरखेड़ा भेजा. इसी दौरान विशाल की हत्या को अंजाम दिया. सफेलकर ने राजू भद्रे से उसकी स्कॉर्पियो मांगी. हेमंत गोरखा स्कॉर्पियो चलाते हुए सफेलकर के साथ विशाल के पीछे से गया. बारेगांव के पास स्कूटर को टक्कर मारकर विशाल की हत्या कर दी सूत्रों के अनुसार खापरखेड़ा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया. सफेलकर ने राजू भद्रे तथा तुषार दलाल की मदद से गौरव झाड़े नामक युवक को स्कॉर्पियो चालक के तौर पर पेश किया था.