अमरावती सर्कल में 33 हजार बिजली कनेक्शन

उपभोक्ताओं को तुरंत बिजली कनेक्शन देने को तैयार

33 हजार
  • Save

अमरावती. महावितरण ‘ईज ऑफ लिविंग’ के तहत नए ग्राहकों को तत्काल बिजली कनेक्शन दे रहा है। इसके अनुसार अप्रैल से 15 जनवरी तक साढ़े नौ माह की अवधि में मंडल में घरेलू , औद्योगिक, कृषि-व्यावसायिक आदि विभिन्न श्रेणियों के 33 हजार 271 उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन दिया गया है।

सरकार ने नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ की अवधारणा पेश की है। इसमें निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति शामिल है। महावितरण के प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्रा द्वारा दिए गए निर्देशों और विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित कार्रवाई मानकों के अनुसार नए बिजली कनेक्शन, निर्धारित समय के भीतर निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित उपभोक्ता शिकायतों के प्राथमिकता निवारण पर जोर दिया गया है।

महावितरण के अमरावती सर्कल के अंतर्गत यवतमाल और अमरावती यह दो जिले शामिल हैं। अत: नये बिजली कनेक्शन में अमरावती जिले के 18 हजार 666 उपभोक्ता शामिल हैं। यवतमाल जिले में 14 हजार 605 उपभोक्ता शामिल होने की जानकारी महावितरण कार्यालय ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link