वर्धा:- सत्यमेव जयते जनजागृति कलाकार परिषद वर्धा जिले की ओर से 9 जून 2024 को दोपहर 2:00 बजे वर्धा जिले के आर्वी तहसील के मौजा मोरांगना/खरांगना में क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर रामदास कोकाटे भादोड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष बबनराव येवले उपस्थित थे. मुख्य अतिथि वर्धा के सामाजिक कार्यकर्ता पद्माकर कांबले और सत्यमेव जयते जनजागृति कलाकार परिषद वर्धा के जिला सचिव चंदू वरगणे ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
पद्माकर कांबले ने बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त किये. तथा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर दो गीत प्रस्तुत किये.तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष बबन येवले ने पदाधिकारियों का अध्यक्षीय मार्गदर्शन किया.
सदस्य हरिदास कांबले, महादेव पारिसे, मधुकर खडतकर, गोविंदा पाटिल, वाल्मीक जाधव, अशोक कांबले, अशोक मैहस्कर, नितेश जाधव, सुरेंद्र वैद्य, भीमराव निकोसे, मोरेशर सुकळकर, बाबाराव मांडवकर, पुरुषोत्तम डेहनकर, भास्कर एकोनकर, वामनराव नेहारे, चिंदु झामरे , शेषराव ठाकरे, छबीर भाई अल्ली, श्रावण बागड़े, किसन रेंडके, मालुबाई नांदुरकर, दिवाकर वानखेड़े, गजानन चव्हाण, प्रहलाद रामटेके, प्रेमदास जाधव आदि उपस्थित थे. आभार मालुबाई नांदुरकर ने व्यक्त किये.