गोंदिया :- अमृत महा आवास अभियान 2022-23 अंतर्गत केंद्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री आवास योजना व राज्य पुरस्कृत ग्रामीण आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने वाले जिलों का चयन 7 जून को विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी की अध्यक्षता वाली समिति ने किया है. केंद्र व राज्य पुरस्कृत दोनों ही आवास योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट काम कर गोंदिया जिले ने नागपुर विभाग में प्रथम क्रमांक हासिल किया है. केंद्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गोंदिया जिले ने प्रथम, भंडारा ने द्वितीय व चंद्रपुर जिले ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया. राज्य पुरस्कृत आवास योजना के क्रियान्वयन में भी गोंदिया जिले ने प्रथम क्रमांक हासिल किया. जबकि चंद्रपुर ने द्वितीय व वर्धा ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2 हजार 452 भूमिहीन लाभार्थियों को जगह उपलब्ध कराई. इस योजना अंतर्गत मंजूर 95 हजार 291 मंजूर घरकुल में से 92 हजार 972 घरकुल का निर्माण किया गया. शेष 6 हजार 168 घरवालों का कार्य जारी है. इसी तरह राज्य पुरस्कृत आवास योजना अंतर्गत गोंदिया जिले ने 12 हजार 576 मंजूर घरकुल में से 12 हजार 240 घरकुल का निर्माण कराया. केंद्र पुरस्कार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ ही राज्य पुरस्कृत रमाई आवास योजना, शबरी आवास योजना, पारधी आवास योजना, आदिम आवास योजना, अटल बांधकाम कामगार आवास योजना, यशवंतराव मुक्त वसाहत योजना आदि योजनाएं संपूर्ण राज्य में क्रियान्वित की गई है. इन योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करनेवाले जिले व तहसीलों को 20 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय आवास दिन से राज्य में सभी ग्रामीण गृह निर्माण योजना अधिक गतिमान करने व गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अमृत महा आवास अभियान 2022-23 अंतर्गत पुरस्कार से गौरवान्वित किया जा रहा है. उक्त पुरस्कार योजना अंतर्गत नागपुर विभाग के जिले व तहसीलों के कामों पर आधारित प्रस्ताव का अध्ययन कर विभागीय आयुक्त बिदरी की अध्यक्षता में हुए क्रियान्वयन व सनियंत्रण तथा मूल्यमापन समिति ने केंद्र व राज्य पुरस्कृत आवास योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर गोंदिया जिले का चयन किया है.