नंदोरी जिल्हा परिषद सर्कल में भाजपा के लोकसभा उमेदवार रामदास तडस रहे पीछे तो राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के अमर काळे ने 2 हजार 728 वोटों से बढ़त को हासिल कि नंदोरी जिल्हा परिषद मे 21 गांव आते है याहा भाजपा के पराजीत सांसद रामदास तड़स ने 3 हजार 884 वोट लिये तो विजयी सांसद अमर काळे ने 6 हजार 612 वोट लेकर नंदोरी जिला परिषद में नव पर्व की शुरुआत की है
विद्यमान विधायक समिर कुणावार द्वारा नंदोरी जिल्हा परिषद सर्कल में मतदाताओं वो के मूलभूत सुविधा को ध्यान देते हूए करोडो रुपये नंदोरी सर्कल मे खर्च किए गए इसमे कई गांवों को एक दूसरे गांव से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण और मरम्मत की गई कई बड़े गांवों में पेयजल के व्यवस्था के नाम पर ग्राम पंचायतो मे जल जीवन मिशन के द्वारा करोडो रुपये फुके गए नाली, रोड और अनेक मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया. इसके अलावा पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया, समाज मंदिर बनाए गए इनमें विकास निधी के नाम पर भरपूर पैसा खर्चा किया गया इस नंदोरी स्कूल का प्रतिधीत्व कर रहि शुभांगी संजय डेहने जो जिला परिषद की सदस्य है और इनके पति संजय डेहणे हिंगणघाट/ समुद्रपुर /सिंध्दी विधानसभा के प्रमुख है. इसके चलते विधायक समीर कुणावार ने अब तक यहाँ करोडो रुपये का खर्च किया है 21 मे से सिर्फ 4 गांव मे भाजपा के पराजित सांसद रामदास तडस को मात्र बढत मिली है जिसमे इनके निवासी गांव पाठर में भाजप उमेदवार रामदास तडस को मात्र 52 वोटों की बढ़त मिली है. वही नंदोरी जयसे बडे गांव में राष्ट्रवादी के निर्वाचित सांसद अमर काळे ने 778 वोटो कि बढत लिई है यहां 1 हजार 69 अमर काळे को मिले वहि रामदास तडस 291 मे सिमट गए इसका विश्लेषण करने पर पता चला है कि हिंगनघाट नंदोरी कोरा मार्ग पिछले सालो से कच्छावा गति से चल रहा है रोज आवागमन करने वाले किसान कही बार हिंगणघाट शहर मे आता जाते है तब मुश्किलों भरा सफर बनते देखा गया है दूध सब्जी और अनेक साधन लेकर शहर कि और आता है तो किसान बार बार कोसता है अगर किसी मरीज को दवाखाना लाना है तब तो बड़ा मुश्किल भरा सफर होता है नंदोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे सुविधा का अभाव होने के चलते उन्हें हिंगणघाट उपजिल्हा रुग्णालय मे आना पडता है जिस से होने वाली परेशानियों का भी एक कारण है विकास कार्य के नाम पर हो रही जनता को बजह कि तकलीफ यह एक कारण है.