फिल्म ‘कलयुग’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी लंबे समय के बाद एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में लौट आई हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी की दुनिया में वापसी की है. उनके शो ‘हाउस ऑफ लाइज’ को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि स्माइली सूरी के इंडस्ट्री में कई रिश्तेदार हैं. वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की कज़िन हैं और फिल्ममेकर मोहित सूरी उनके भाई हैं. हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर और निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं.
कलयुग फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं फिल्म का गाना धड़क-धड़क जो स्माइली पर फिल्माया गया था सबसे ज्यादा हिट रहा. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘फिल्म हिट हुई तो मैं हवा में उड़ रही थी. मुझे लगा की अब मैं बहुत फिल्में साइन करूंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरी मामा की बेटी पूजा ने मुझे अपनी पहली फिल्म हॉलिडे से मुझे निकाल दिया था. लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि मुझे कलयुग मिल गई जो कि हिट थी. लेकिन इसके बाद मामा महेश भट्ट ने भी मुझे फिल्में नहीं दी.’
स्माइली ने बताया कि पूजा भट्ट उनके बारे में एक मीडिया हाउस के कॉलम में काफी उलटा-सीधा लिखती रहती थीं. जिस वजह से वो डिप्रेशन में चले गई थी. लेकिन इसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें कलयुग में काम दिया. लेकिन कलयुग के बाद भट्ट साहब भी मुझे और फिल्में नहीं दे पाए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की सुननी थी. मैं इसके लिए उनको भी दोष नहीं दे सकती हूं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘जो कुछ हुआ वह काफी ट्रॉमेटिक था. मेरे भाई मोहित भी मुझे फिल्में नहीं दे पाए क्योंकि वह अपना करियर बना रहे थे. सबकी अपनी जर्नी होती है.