टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पलक और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरे काफी उड़ी हैं. क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. वहीं अब एक बार फिर दोनों को स्पॉट किया गया, लेकिन इस बार पलक इब्राहिम के घर में नजर आईं. दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को कई बार पार्टीज और डिनर डेट पर साथ देखा गया है. वहीं हाल ही में पलक को इब्राहिम के जुहू वाले घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. सबसे पहले इब्राहिम अपनी नई गाड़ी में घर से बाहर निकले और उन्होंने पपराज़ी को अंगूठा दिखाया और स्माइल दी.इस दौरान वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए. इसके बाद पलक भी उनके घर से बाहर निकलती दिखी और अपनी कार में जाकर बैठी. पलक भी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं.
कुछ समय पहले इब्राहिम अपनी बहन सारा, और मां अमरीता के साथ गोवा गए थे. जब वो वापस लौटे तो उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पलका को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐसे में कयास लगाए गए कि पलक इब्राहिम के परिवार के साथ गोवा वेकेशन पर गई थी.