कन्नड़ एक्टर दर्शन को एक मर्डर के केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मैसूर पुलिस ने एक्टर को उनके मैसूर स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है और अब उन्हें बेंगलुरु लेकर जाया जा रहा है. उनपर ये मामला 9 जून को दर्ज किया गया था और अब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर इल्जाम है कि वे लगातार आरोपियों के संपर्क में थे. मामला चित्रादुर्गा के रेणुका स्वामी नाम के शख्स के कत्ल से जुड़ा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी का शव 9 जून की तारीख को कामाक्षीपाल्या के पास एक नाले में पड़ा मिला था. ऐसा माना जा रहा है कि शख्स की हत्या 8 जून को हुई थी. शख्स का परिवार भी इस खबर से आहत है और उनके परिवार को भी पुलिस स्टेशन में बुलाया है. रेणुका स्वामी की बात करें तो वे एक मेडिकल शॉप में असिस्टेंट थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी. पुलिस की मानें तो पहले चित्रदुर्गा से शख्स का अपहरण किया गया और शहर के पश्चिमी इलाके में ले जाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शख्स का शव नाले से बरामद किया और शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले. इसके बाद ही पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि ये हत्या का मामला है.
पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा- ‘कन्नड़ एक्टर और बाकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ भी की जा रही है. मौजूदा समय में इन्क्वायरी चल रही है इस वजह से मामले की ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.’
दर्शन की बात करें तो वे एक सीनियर एक्टर हैं और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रॉमिनेंट फेस में से एक हैं. वे 47 साल के हैं और साल 1997 में महाभारत फिल्म से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. वे देवरा मागा, वल्लारासू, मेजिस्टिक, ध्रुव, करिया, लाली हाड़ू, धर्मा, दर्शन, मोनालिसा, भगवान, शास्त्री और भूपथि जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इंस्पेक्टर विक्रम, क्रांति और रॉबर्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं