नगर परिषद गोंदिया की कचरा संकलन करने वाली कचरा गाड़ी की बैटरी चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में गोंदिया शहर पुलिस स्टेशन के अपराध अन्वेषण पथक की टीम को कामयाबी मिली है. नगर परिषद के कचरा गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक आंबेडकर वार्ड भीमनगर गोंदिया निवासी फिर्यादी हर्षवर्धन धोंडु चव्हाण ने 5 जून की रात अपना प्रतिदिन का काम निपटाकर नगर परिषद की कचरा गाड़ी सब्जी मंडी गोंदिया में खड़ी की थी. इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने कचरा गाड़ी में लगी बैटरी चुरा ली. फिर्यादी हर्षवर्धन चव्हाण की शिकायत पर 6 जून की रात पुलिस ने मामला दर्ज किया व आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण पथक के कर्मचारियों ने मामला दर्ज होते ही 8 घंटे में आरोपी झोपड़ी मोहल्ला गोंदिया निवासी सुमित दीपक मोरे को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गाड़ी में लगी एस.एफ. कंपनी की 5 हजार रु. कीमत की बैटरी चुराने की बात कबूल की.