चोरी की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर उसे बाजार में बिक्री के लिए लगाया जाता है. इस बारे में जानकारी मिलते ही एटीबी व विशेष टीम ने शहर के कुड़वा रोड़ स्थित महाकाल ऑटो डीलर पर छापा मारकर चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त की. इस प्रकरण में पुलिस ने नागपुर निवासी मोहित मेश्राम व गोंदिया निवासी ऑटो डीलर लोकेश उर्फ पिंटू रहांगडाले, सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल चोरी प्रकरण में पुलिस ने नागपुर के मोहित मेश्राम को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अलग- अलग जगह से उसने मोटरसाइकिल चोरी की. चोरी की मोटरसाइकिल को ऑटो डीलर के माध्यम से बिक्री किए जाने का मामला सामने आया. मेश्राम द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल उसने गोंदिया के महाकाल ऑटो डीलर को बिक्री के लिए भेजने का भी मामला उजागर हुआ. जिस पर गोंदिया एटीबी टीम ने शहर पुलिस से संपर्क कर संयुक्त तरीके से कुडवा के महाकाल ऑटो डीलर दुकान पर छापा मारा.