गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने सोलर एनर्जी सेक्टर में बड़ा कदम रखा है. अडानी ग्रुप ने लगभग 1.63 ट्रिलियन रुपये (15.8 अरब पौंड) के निवेश से गुजरात के खावड़ा में स्थित रिन्यूएबल एनर्जी पार्क तैयार किया है. यह प्लांट लगभग 200 स्क्वायर मील इलाके में फैला है. इस प्लांट से अब बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है. फ्रांस की राजधानी पेरिस से लगभग 5 गुना बड़ा यह प्लांट इतना विशालकाय है कि इसे अब अंतरिक्ष से ही देखा जा सकता है. इसके साथ ही यह शायद पहला ऐसा प्लांट बन गया है, जिसे अंतरिक्ष से देखा जा सकता है. इस प्लांट को सोलर एनर्जी सेक्टर के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है.
ब्रिटेन के अखबार डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप का यह विशालकाय प्रोजेक्ट अंतरिक्ष से दिखने लगा है. एक बार प्लांट का काम पूरा हो जाने एक बाद यह स्विट्जरलैंड जैसे छोटे देश की ऊर्जा जरूरतों के बराबर बिजली अकेले ही पैदा कर पाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्लांट भारत के 2 करोड़ घरों को रोशन करने में सक्षम होगा.