श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, सीताबर्डी, टेकड़ी रोड की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा के लिए लंगर सामग्री से भरा ट्रक 10 जून को शाम को मंदिर से अमरनाथ के लिए रवाना होगा।
समिति की ओर से अमरनाथ के लिए जीवनावश्यक वस्तुएं व खाद्य सामग्री भेजी जाती है। इसमें आटा, चावल, दाल, तेल, घी, मसाला सामग्री, कंबल, दवाइयां सहित अन्य चीजे भेजी जाती हैं। समिति ने सामग्री भेजने के इच्छुक भक्तों से मंदिर में संपर्क करने की अपील की है। सफलतार्थ श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति के सभी हनुमान भक्त प्रयासरत हैं।