भारत में गोल्ड की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि शुक्रवार और सोमवार गिरावट से अब तक गोल्ड 2200 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में तब तक तेजी देखने को नहीं मिलेगी, जब तक फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती नहीं हो जाती. नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमत के गिरने की असल वजह चीन को माना जा रहा है. वास्तव में चीन ने 18 महीने के बाद गोल्ड की खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
इससे पहले खराब होते ग्लोबल इकोनॉमिक सिनेरिया की वजह से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्ड रिजर्व में इजाफा करने में जुटे हुए थे. भारत का रिजर्व बैंक भी गोल्ड रिजर्व में लगाताार इजाफा कर रहा था. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिल रहा था. भारत में गोल्ड स्पॉट के दाम 75 हजार रुपए पार कर गए थे. जब से चीन की ओर फैसला लिया गया है तब से गोल्ड की कीमत में रिकॉर्ड हाई से 4,000 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से न्यूयॉर्क तक में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं और आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में उछाल का कौन सा कारण हो सकता है?