टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने केन्या बेस्ड पति निखिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्होंने दावा किया था कि निखिल उनकी शादी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. दलजीत ने अपने इस पोस्ट को बाद में सोशल मीडिया से हटा दिया था. एक्ट्रेस ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था. वहीं अब एक्ट्रेस की ओर से शेयर की गई फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दलजीत अपनी शादी को बचाना चाहती हैं.
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो अपना मंगलसूत्र और सगाई की अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं. देखते ही देखते उनकी ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शेयर की गई फोटो में दलजीत ने अपने हाथ में मंगलसूत्र और रिंग फिंगर में सगाई की अंगूठी पहनी हुई है.
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड में रियलिटी सॉन्ग लगाया है. बता दें, एक्ट्रेस ने ये फोटो तब शेयर की है जब उनके पति निखिल ने शादी से इनकार कर दिया और उन्हें नोटिस भेजा है. बता दें, दलजीत ने पिछले साल निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी.निखिल भी दलजीत की तरह तलाकशुदा थे और उनकी दो बेटी हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस अपने बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं.लेकिन इस साल जनवरी में एक्ट्रेस वापस मुंबई लौट आईं.