टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बहुत जल्द अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उनका पहला प्रोजेक्ट कोई फिल्म, या टीवी सीरियल में एक्टिंग नहीं बल्कि एक रिएलिटी शो है. जी हां, कृष्णा श्रॉफ रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आएंगी. अभी तक लाइमलाइट से दूर रहीं, कृष्णा ने बताया है कि उन्होंने स्कीन पर डेब्यू का फैसला कैसे लिया साथ ही एक्टिंग करने को लेकर भी कही बात, चलिए जानते हैं…
वेटरन बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा कहती हैं कि, उन्हें 2 साल पहले जब ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर मिला था तो उस समय वो ये करने के लिए तैयार नहीं थी. उस समय वो एक अलग ही स्टेट ऑफ माइंड में थी, वो लोगों के सामने आने के लिए वल्नरेबल स्पेस में तैयार नहीं थी. कृष्णा ने आगे कहा कि हर किसी चीज का एक सही समय आता है और आज वह एक ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचना चाहती हैं और उन्हें एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है.
अब वो दुनिया को दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं कि वो आखिर हैं कौन. आज तक कृष्णा लाइमलाइट से दूर रही है. वो अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर ही चर्चा में रही, उनके एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी अक्सर कयास लगाए जाते रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने खुद एक्टिंग को लेकर भरोसा जताया है.