बीते दिनों रवीना टंडन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं। कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा था, जो उनके बांद्रा में स्थित बंगले के बाहर का था। वायरल वीडियो में ‘मस्त-मस्त’ गर्ल भीड़ से घिरी नजर आ रही थीं। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि रवीना टंडन की गाड़ी से कुछ लोगों को टक्कर लगी, जिसके बाद तीन महिलाएं और एक आदमी ड्राइवर को मारने के लिए दौड़े। इस दौरान रवीना अपने ड्राइवर का बचाव करती हुई दिखाई दीं। वायरल वीडियो में वह ये भी कहती हुई दिखाई दीं कि प्लीज मुझे मत मारो।
इस वायरल वीडियो के बाद कई फैंस भी रवीना टंडन के सपोर्ट में उतरे थे। अब हाल ही में इस मामले में रवीना टंडन और उनके ड्राइवर को पुलिस की तरफ से भी क्लीन चिट मिल चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जून जिस दिन रवीना टंडन की गाड़ी से टक्कर लगने की घटना की खबर सामने आई थी, उस दिन का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है, जिससे ये साबित हो गया है कि एक्ट्रेस की कार से कोई भी हर्ट नहीं हुआ है।
पुलिस ने भी ये कन्फर्म किया है कि रवीना के ड्राइवर रैश ड्राइविंग नहीं कर रहे थे, बल्कि वह एक्ट्रेस के बंगले के बाहर गाड़ी पार्क कर रहे थे, तो तीन महिलाएं और एक आदमी (जिन्होंने गाड़ी से टक्कर लगने का दावा किया था) वो उनसे लड़ने के लिए आ गए