कामठी. लोकसभा महाराष्ट्र चुनाव में संतोषजनक सफलता नहीं मिलने के कारण देवेन्द्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. इस पर पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे ने देवेन्द्र फडणवीस के आवास पर भेंट देकर उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए व्यक्त किया है कि हार की जिम्मेदारी सामूहिक होती है. इसलिए, देवेंद्र फडणवीस को पीछे हटना नहीं चाहिए और नए जोश के साथ फिर से काम करना चाहिए.