नई दिल्ली। चार जून को घोषित हुआ मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी (नीट) का परिणाम विवादों में बना हुआ है। अब इस पर कांग्रेस की तरफ से भी टिप्पणी सामने आ रही है। कांग्रेस ने नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की है, ताकि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को न्याय मिल सके।
प्रियंका बोलीं, पहले पेपर लीक अब रिजल्ट में बड़ी धांधली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके परिणाम में भी भ्रष्टाचार हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, परिणाम आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की भी खबरें हैं। यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है।
उन्होंने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को इस धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चहिए। क्या यह सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह इस मामले की जांच कराए और इन शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने सवाल किया कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है?
जयराम बोले, चुनावों के साथ ही क्यों आए नतीजे?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नीट परीक्षा में लाखों छात्रों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, इस साल पहले नीट का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था, जिसे दबा दिया गया था। अब कई छात्रों के अंक बढ़ाए जाने के आरोप लग रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने टॉप रैंक हासिल की और इनमें से 6 तो एक ही सेंटर के बताए जा रहे हैं।रमेश ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसने और क्यों इस परिणाम को जानबूझकर 4 जून को चुनावी परिणामों के साथ घोषित किया, जबकि नीट का रिजल्ट पहले 14 जून को आने वाला था। उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा दी गई सफाई पर भी संदेह जताया है और उसे बहुत ही सतही और गैर भरोसेमंद बताया।