नई दिल्ली। नए साल के जश्न और कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामलों के बीच कोरोना केसों में रिकॉर्डतोड़ उछाल आया है। रविवार को 841 नए केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को नए केसों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4309 हो गए हैं। इतने ज्यादा कोरोना के केस 227 दिन या सात महीनों बाद सामने आए हैं।
देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 का कहर जारी है। इस बीच भारत में रविवार को 841 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 227 दिनों या सात महीनों में सबसे ज्यादा हैं। रविवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 841 नए केसों के साथ पिछले दिन के 3,997 से बढ़कर 4,309 हो गए हैं। देश में वायरस के कारण तीन नई मौतें भी हुईं, जिनमें केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक मौत हुई।