22 जनवरी को अयेध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. देशभर में तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर लंका (श्रीलंका) के अशोक मंदिर से श्री राम और जानकी की पादुकाएं अयोध्या ले जाई जाएंगी.
नागपुर ले जाकर से उन्हें अयोध्या में स्थापित किया जाएगा.
रामवन गमन मार्ग का विस्तार से अध्ययन करने वाले रामवतार शर्मा के नेतृत्व में ये पादुकाएं ‘राम राज्य युवा यात्रा’ के माध्यम से श्रीलंका के अशोक वाटिका से अयोध्या ले जाया जाएगा.
रविवार शाम को यात्रा नागपुर पहुंची. इस यात्रा के साथ पादुकाएं भी नागपुर में आगमन हुआ. रविवार को श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में राजा मुधोजी महाराज भोसले द्वारा पादुकाओं का स्वागत और पूजा की गई. वहां दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन किया गया. श्रीराम-जानकी की पादुकाओं के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी.