बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन पर आधारित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। सोमवार को फिल्म की पूरी टीम के साथ पंकज त्रिपाठी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई।
बता दें कि फिल्म ‘मै अटल हूं’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में पंकज त्रिपाठी खूब जच रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई। सोमवार को पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पंकज त्रिपाठी फिल्म के निर्देशक रवि जाधव, निर्माता संदीप सिंह और फिल्म की टीम के अन्य सदस्य के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे।
इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने इस दौरान सफेद कुर्ता और धोती पहनी थी और गले में लाल कपड़ा लपेटा हुआ था। गौरतलब है कि फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में देश के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक यात्रा को दिखाया गया है। यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।