कलमना पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त जानकारी के बाद एक युवक को दुपहिया गाड़ी पर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा ले जाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी ऋतिक राजा राम साहू (23) वृंदावन नगर, साहू मोहल्ला यशोधरा नगर निवासी बताया गया है.
सोमवार दोपहर करीब 4:30 बजे के दरमियान आरोपी ऋतिक उसकी एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमएच 49 बी.एस.4087 पर प्रतिबंधित नायलॉन मांझे की 35 चकरी ले जाते हुए चिखली चौक की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर फायर ब्रिगेड आॅफिस के पीछे पुलिस के हाथ लगा था। दरअसल पुलिस को आरोपी के नायलॉन मांजा लेजाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी।
एक्टिवा गाड़ी और नायलॉन मांझे सहित करीब 64,500 का माल पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।