नागपुर। नागपुर शहर के यशोधरानगर थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है. मामले में एक 26 वर्षीय महिला और 2 अन्य नाबालिग लड़कियों का गुजरात में जबरन विवाह करवा दिया गया. जहां महिला को उसकी 4 वर्षीय बेटी से अलग करके उसके साथ 3 महीनों तक दुष्कर्म होता रहा. साथ ही नाबालिगों के साथ भी अश्लील हरकतें की गई. पीड़िता के नागपुर पहुंचने पर खुलासा हुआ. शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज कर आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू हुआ है.
काम के लिए काटोल ले जाने का किया था बहाना
26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नंदा पौनीकर नामक महिला ने उससे कहा कि काटोल में एक महिला की प्रसूति हुई है और उन्हें महिला नौकरानी की जरूरत है. 25 जुलाई 2023 को पीड़ित महिला उस पर विश्वास करके अपनी 4 वर्ष की बेटी को लेकर नंदा के साथ ट्रेन से काटोल के लिए रवाना हो गई. नंदा के साथ मंगला वरकडे नाम की एक और महिला थी.
दोनों ने पीड़ित महिला के अलावा करीब 17 वर्ष की 2 नाबालिगों को भी काम का झांसा देकर काटोल ले जा रहे थे. ट्रेन में ही मंगला ने महिला से उसका मोबाइल छीन लिया और कहा कि यदि चुप नहीं रही तो तेरी बेटी को जान से मार देगी. डर के मारे तब पीड़ित महिला और 2 नाबालिग चुप रहे. अगले दिन शाम को वे सभी राजकोट, गुजरात पहुंचे.
कोर्ट परिसर में करा दी गई थी शादी
राजकोट पहुंचने पर नंदा और मंगला का तीसरा साथी 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मिला. उसने दोनों नाबालिग लड़कियों को कोर्ट परिसर में अपने साथ ले जाकर 2 अलग-अलग लोगों से शादी करवा दी, जबकि एक सफाई कर्मचारी संतोष (30) द्वारा पीड़ित महिला की मांग भरवाकर उसकी शादी कर दी. स्टैम्प पेपर पर महिला का अंगूठा भी ले लिया गया.
मंगला ने पीड़ित महिला की बेटी को अपने साथ रख लिया और उसे जामनगर, गुजरात के कलावाड नगर नाका इलाके में संतोष के साथ भेज दिया. यहां संतोष के भाई गोलू (21) और प्रतीक (19) ने भी 26 जुलाई से लेकर 7 सितंबर तक कई बार संगीता के साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची को दिखाती थी अश्लील वीडियो
वहीं, मंगला अपने मोबाइल पर पीड़ित महिला की 4 वर्षीय बेटी को अश्लील वीडियो दिखाती थी और शौचालय ले जाकर अश्लील हरकतें करती थी. महीनों से लापता पत्नी और बेटी के बारे में यादवराव पौनीकर ने जब नंदा से पूछताछ की तो वह भड़क गई. बात इतनी बढ़ी कि जानलेवा हमला कर दिया गया. 17 दिसंबर को यशोधरा नगर थाने में हत्या क प्रयास का मामला दर्ज किया गया.
यह जानकारी मिलने पर पीड़ित महिला जैसे-तैसे नागपुर पहुंची और सीपी अमितेश कुमार को सारी सच्चाई बताई. सीपी अमितेश कुमार ने तुरंत जांच के आदेश दिए तो मामले में 6 आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने मानव तस्करी, अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।