जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत लघु वेतन कालोनी परिसर में बीती रात आसामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तीन कारों के कांच फोड़ दिये। सोमवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जरीपटका पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया। जांच के दौरान ही अज्ञात आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है ।
लघु वेतन कॉलोनी परिसर में बीती रात यह घटना हुई थी। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे लोगों के घरों के सामने खड़ी तीन कारों में पत्थर मार कर उनके कांच फोड़े थे। मिलिंद भोयर, भूषण रामटेके, मुन्ना सवाइथूल नामक व्यक्तियों को ये कारें बताई जा रही हैं। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने इसकी शिकायत जरीपटका पुलिस से की है। जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपियों के कुछ सूचित फुटेज भी मिले हैं, जिसके आधार पर ही उनकी तलाश की जा रही है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी असामाजिक तत्वों ने इस परिसर में पत्थर मार कर कई गाड़ियों के कांच फोड़े हैं। हालांकि इस ताजा घटना के सामने आने के बाद फिर एक बार परिसर वासियों में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस से तुरंत इन अज्ञात आसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।