शेयर खरीदी-बिक्री में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का लालच देते हुए बैंक में लिपिक के रूप में कार्यरत महिला से साइबर अपराधियों ने 25 लाख की जमा-पूंजी हड़प ली. इस मामले में साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
34 वर्षीय पीड़ित महिला जरीपटका पुलिस थाने की सीमा में रहती है. वह एक राष्ट्रीयकृत बैंक में लिपिक के पद पर कार्यरत है. 6 नवंबर 2023 को जब वे घर में थी, ‘लिंक मोर’ नामक वॉट्सअप ग्रुप की एडमिन जेसीका ने पीड़ित महिला लिपिक को शेयर ट्रेडिंग लर्निग वेबसाइट का विज्ञापन भेजा. इसके बाद पीड़ित महिला ने संपर्क साधा तो उनसे कहा गया कि शेयर खरीदी-बिक्री में भारी मुनाफा मिलता है. उसमें निवेश करें. पीड़ित महिला उनके जाल में फंस गई.
इसके बाद आरोपी ने उन्हें एक वॉट्सअप गु्रप में शामिल कर लिया. ग्रुप में शेयर खरीदी-बिक्री करने वाले बहुत से लोग थे. कुछ लोग लाखों में मुनाफा कमाने का स्क्रीनशॉट डालते थे. इसके चलते पीड़ित महिला को और विश्वास हो गया. पीड़ित महिला ने शेयर खरीदी शुरू कर दी.
उन्हें आॅनलाइन फायदा होने लगा. इससे महिला ने निवेश बढ़ा दिया, परंतु निवेश से होने वाला मुनाफा विथड्राल करने की प्रक्रिया करने पर कहा गया कि और पैसा निवेश करो. 7 दिसंबर तक वे 24 लाख 48 हजार रुपये निवेश कर चुकी थीं. आखिर उन्हें समझ में आ गया कि उन्हें ठग लिया गया है.
महिला ने साइबर पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. साइबर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक विजयकुमार औटी ने पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर अपराध के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 (ब), सहधारा 66 (ड) आईटी एक्ट के अनुसार मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.