हिंगना थानांतर्गत अपनी ही कंपनी के लॉकर से 14.56 लाख रुपये चोरी कर फरार हुए मैनेजर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मारोतीनगर, नामपल्ली, हैदराबाद, एपी निवासी कंडुला पिटची रेड्डी (45) है. यह घटना दिसंबर माह के पहले सप्ताह की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिंगना टाउन निवासी वल्लुरी श्रीकांत वल्लुरी रमणय्या (54) की हिंगना क्षेत्र के तहत समृद्धि महामार्ग से लगकर मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की कम्पनी है. आरोपी कंडुला उनके यहां मैनेजर के तौर पर कार्यरत था. श्रीकांत का विश्वास जीत कर कंडुला ने आॅफिस के लॉकर पर नजर रखनी शुरू कर दी. उसने 2 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे से 7 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे के बीच लॉकर से कुल 14.56 लाख चोरी किए और फरार हो गया.
चोरी का पता चलते ही श्रीकांत ने मामला दर्ज कराया. पुलिस ने सर्विलांस और अन्य तकनीकी तरीकों से की गई तलाशी में पता किया तो कंडुला की लोकेशन हैदराबाद में मिली. तुरंत एक टीम रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कंडुला को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. जांच जारी है. यह कार्रवाई पीआई विशाल काले के मार्गदर्शन में एपीआई जाधव, दासरवार, झाडे, तायड़े आदि द्वारा पूरी की गई.