नागपुर। यशोधरानगर थाना क्षेत्र में 6 आरोपियों ने तलवार की नोंक पर घर में अकेली महिला को धमकाकर डकैती की. आरोपी महिला के पति को जान से मारने की धमकी देकर 2500 रुपये लूटकर ले गए.
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में स्वीपर कालोनी निवासी अजय सूरज चव्हाण (25) और बिनाकी मंगलवारी निवासी अरविंद संजय बक्सरे (24) बताए गए हैं. फरार आरोपियों में बिनाकी निवासी विजय पडोले, रजत टेटे, प्रदीप उर्फ बंटी कनपटे (25) व एक अन्य आरोपी का समावेश है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुंदनलाल गुप्ता नगर निवासी प्रीति अमित निखारे (31) शाम करीब 7 बजे अपने घर पर अपने बेटी के जन्मदिन की तैयारी कर रही थी. उनके पति कार्यक्रम की पत्रिका बांटने बाहर गए थे. करीब 7.30 बजे आरोपी युवक पहुंचे. उनके हाथ में तलवार, चाकू, लाठियां थी. बिना पूछे ही सभी प्रीति के घर में घुस गये और कहा कि तेरा पति कहां है. उसको जान से मारना है. लेकिन घर में प्रीति के अलावा कोई नहीं था, तो 2500 रुपये जबरन छीनकर चले गये.
प्रीति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अजय और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की सघन तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले आरोपियो पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हंै।