अजनी पुलिस थाने के शताब्दी चौक के पास सड़क पार कर रही एक वृद्धा को तेज रफ्तार दुपहिया चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. यह दुर्घटना 11 दिसंबर की दोपहर करीब 12.30 बजे के दरमियान हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर हीराबाई होमदेव मोटघरे (67) खरबी निवासी है. यह हादसा शताब्दी चौक स्थित भगत भवन के सामने योगीनगर में उस समय हुआ जब महिला पैदल सड़क पार कर रही थी. एक अज्ञातद दुपहिया चालक ने तेज गति से अपनी गाड़ी चलाते हुए हीराबाई को जोरदार टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई और उनके पैर में गंभीर चोट आई, जिसे बाद में इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. पुलिस ने जख्मी के इलाज के बाद फरियादी सुशील भारत मून (40) रामबाग निवासी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.